चुनाव के बीच नशा तस्करी पर सिरमौर पुलिस का प्रहार, लाखों का चिट्टा, सोने के आभूषण, 35 हजार कैश बरामद

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा की अगुवाई में न केवल नाकों पर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है बल्कि लगातार नशा तस्करी पर भी प्रहार किया जा रहा है।

Apr 22, 2024 - 21:15
Apr 22, 2024 - 21:21
 0  373
चुनाव के बीच नशा तस्करी पर सिरमौर पुलिस का प्रहार, लाखों का चिट्टा, सोने के आभूषण, 35 हजार कैश बरामद
कब्जे में नशा तस्कर।

नाहन: बीते कुछ दिनों से हिमाचल पुलिस पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। फिर चाहे कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात हो, किन्नौर का गोलीकांड हो, पालमपुर में एक युवती पर जानलेवा हमला हो या पांवटा साहब का गोलीकांड व दो गुटों के बीच मारपीट। या प्रदेश के किसी भी कोने से आई अपराधिक घटना हो। 

बीजेपी हो या कांग्रेस, जो भी विपक्ष में होता है वो ऐसी घटनाओं पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का मोका नहीं छोड़ते हैं।

वो भूल जाते हैं कि तमाम विकट परिस्थितियों के बावजूद पुलिस के जवान लगातार चुनाव के इस माहोल में भी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं।

लिखना आसान है लेकिन करना मुश्किल, वैसे लिखना भी मुश्किल है अगर आप निष्पक्ष और पत्रकारिता के तमाम सिद्धांतों को ध्यान में रखकर लिखते हैं। 

खैर, खबर जिला सिरमौर से है। यहां महिला पुलिस थाने से अटैच स्पेशल डिटेक्शन सेल ने भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया है।

जिसका वजन करीब 110 ग्राम है। जबकि 35000₹ के करीब नकदी भी बरामद की है. कुछ सोने के आभूषण भी इसमें शामिल है। 

23 साल के सम्राट चौहान उर्फ वासु नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। ये कार्रवाई गैस गोदाम बाल्मीकि बस्ती नाहन के पास अमल में लाई गई।

आरोपी के घर स्पेशल डिटेक्शन की टीम ने दस्तक दी और ये कार्रवाई अमल में लाई हैं।

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत धारा 21,61 और 85 में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा की अगुवाई में न केवल नाकों पर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है बल्कि लगातार नशा तस्करी पर भी प्रहार किया जा रहा है।

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा बीते दिनों कई दफा हिमाचल उत्तराखंड सीमा और हिमाचल हरियाणा सीमा पर भी खुद निरीक्षण करते नजर आए।

डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह लगातार अपराधिक घटनाओं में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी के साथ कदम से कदम मिला कर काम कर रही है।

हिमाचल पुलिस के कई जवान अन्य राज्यों में चुनावी ड्यूटी पर तैनात है जबकि इन दिनों पर्यटक भी लगातार हिमाचल पहुंच रहे हैं।

पर्यटकों को परेशानी भी ना हो और सुरक्षा व्यवस्था में चूक भी ना हो, नशे की तस्करी भी रोकी जा सके, नेताओं की सुरक्षा का भी बंदोबस्त बेहतर तरीके से हो पाए, यह तमाम काम कर पाना बेहद कठिन है लेकिन हिमाचल पुलिस के जवान लगातार अपना कर्तव्य का पालन कर रहे हैं जबकि अन्य राज्यों में जो जवान तैनात किए गए हैं, वो भी काबिले तारीफ काम कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow