'चार कदम आगे बढ़े' पोंटा के मशहूर सब्जी विक्रेता शर्मा जी

शर्मा जी का पूरा नाम सुशील शर्मा हैं। उनकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। होटल लाइन में करीब 18 साल नोकरी की। जब देश-दुनिया में कोरोना ने दस्तक दी तो कई लोगों की नौकरियां चली गई। सुशील शर्मा भी उनमें से एक थे।

Apr 10, 2024 - 19:54
Apr 10, 2024 - 20:02
 0  517
'चार कदम आगे बढ़े' पोंटा के मशहूर सब्जी विक्रेता शर्मा जी
'शर्मा जी' सब्जी फल विक्रेता:

पांवटा साहिब: शहर के मशहूर सब्जी विक्रेता 'शर्मा जी' का पता अब बदल चुका है। आप ये कह सकते हैं कि "शर्मा जी' अब चार कदम आगे बढ़ गए हैं। 

ऐसा इसलिए क्योंकि जहां इससे पहले 'शर्मा जी' की दुकान थी, अब वहां से चंद कदम आगे एक बेहतरीन डेकोरेशन के साथ फल और सब्जी की दुकान खोली गई है। 

बांगरन रोड पर शुभ खेड़ा में रॉयल एनफील्ड शोरूम के सामने न्यू मार्केट की अंतिम दुकान अब 'शर्मा जी' सब्जी और फल विक्रेता का नया पता होगा।

इससे पहले सूर्य कॉलोनी गली के ठीक सामने बीते करीब 4 साल से सुशील शर्मा एक खोखानुमा दुकान में सब्जी की दुकान चला रहे थे। सुशील शर्मा की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है।

सुशील शर्मा गुदी मानपुर के रहने वाले हैं। होटल लाइन में उन्होंने करीब 18 साल नोकरी की। 2020 तक वो चंडीगढ़ में नौकरी करते थे। जब देश-दुनिया में कोरोना ने दस्तक दी तो कई लोगों की नौकरियां चली गई। सुशील शर्मा भी उनमें से एक थे।

जब नौकरी गई तो बेहद परेशान हुए। थक हारकर घर आ गए। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, मानसिक रूप से परेशान हुए। सोचा कि अब आगे क्या करें। लेकिन मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा थी। वो पांवटा आए और छोटे स्तर से फल और सब्जी बेचने का काम शुरू किया। 

हंसमुख और मजाकिया अंदाज, मदमस्त स्वभाव और ईमानदारी ऐसी कि दिन हो या रात,धूप हो या बरसात, महिला हो या पुरुष, बुजुर्ग हो या बच्चे, 'शर्मा जी' की दुकान में बेझिझक आते हैं। 

लोग 'शर्मा जी' की दुकान में आकर ना केवल फल और सब्जी खरीदते है, साथ ही चेहरे पर मुस्कान और मन में बेहतर क्वालिटी के फल और सब्जी लेने की संतुष्टि लेकर वापस लौटते हैं।

कल तक 'शर्मा जी' की दुकान एक खोखा नुमा दुकान में चलती थी। उनके पिता उनके साथ काम में मदद करवाते हैं, लेकिन सुबह-शाम सब्जियां, अंदर बाहर रखने में परेशानी और गर्मी के इस मौसम में धूप से बचाने की कोशिश में 'शर्मा जी' ने अब चार कदम आगे बढ़कर दुकान शिफ्ट कर दी है।

आपको ये भी बता दें कि 'शर्मा जी' के पास शादियों के लिए मटर पनीर, मशरूम और अन्य ताजा फल सब्जियां होलसेल रेट पर उपलब्ध है।

साथ ही शादियों के लिए टोकरिया भी सजाई जाती है। तो अगर आप पांवटा साहब या आसपास रहते हैं तो एक बार इन्हें जरूर सेवा का मौका दें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow